भरतपुर :सहायक सांख्यिकी अधिकारी 7000 रुपए की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार
भरतपुर। एसीबी टीम ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 57 में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास कार्यालय (अनुजा निगम) के रिश्वतखोर सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीरज शर्मा को 7000 रुपए की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया- अनुजा निगम के सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीरज शर्मा ने दिव्यांग शिकायतकर्ता से लोन पर सब्सिडी दिलाने के एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। बाद में यह सौदा 15 हजार में तय हो गया था। इसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी से की थी। मंगलवार को शिकायतकर्ता से शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शिकायतकर्ता रिश्वत की पहली किस्त के 7000 रुपए सांख्यिकी अधिकारी नीरज शर्मा को देने कमरा नंबर 57 में पहुंचा। नीरज ने राशि ली तो शिकायतकर्ता का इशारा पाते ही टीम वहां पहुंच गई और राशि के साथ नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। लोन पर सब्सिडी पाने के लिए शिकायतकर्ता कई दिन से अनुजा निगम कार्यालय के चक्कर काट रहा था।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय