"करो योग रहो निरोग " की तर्ज पर दो दिवसीय योग कार्यशाला का समापन
नोवी, सुमेरपुर (बरकत खान) सुमेरपुर ब्लॉक के राजकीय जनजातीय बालिका आश्रम नौवी में आयुष नर्सेज महासंघ के बैनर तले दो दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया राजकीय जनजाति बालिका आश्रम की अधीक्षिका रेणु कुमारी, ने बताया कि आश्रम में अध्ययन करने वाली समस्त बालिकाओं को योग सिखाने के लिए आयुष नर्सेज महासंघ ने निशुल्क नि स्वार्थ भाव से आवासीय आश्रम में कार्यशाला रखी ,जिसमें पहले दिन आयूष नर्सेज महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल ने योग, का अर्थ, महत्व एवम् उनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे मे जानकारी दी , दुसरे दिन योग प्रशिक्षक कल्पेश आर्य शिवगंज एवम् महिला योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी सुमेरपुर ने बालिकाओं को, ग्रीवा चालान, स्कंद संचालन ,ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन ,वज्रासन , उष्ट्रासन, शशकआसान ,भुजंगासन, प्राणायाम कपालभाति, अनुलोम विलोम , भ्रामरी व ध्यान का योगाभ्यास करवाया , छात्रावास अधीक्षक रेणु कुमारी ने बताया कि समस्त बालिकाओ को प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग शारीरिक स्वास्थ्य ,मानसिक स्पष्टता, भावात्मक संतुलन एवं आध्यात्मिक विकास को बढ़ाता है आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल ने बताया थी हमारी संस्था शिवगंज,सुमेरपुर के समस्त ब्लाक के विद्यालय के विद्यार्थियो में योग का प्रचार एवम् आयुर्वेद का प्रचार के लिए कार्यशाला आयोजित करती है जिसमें करो योग रहो निरोग, हर घर योग,आयुर्वेद अपनाओ स्वास्थ्य लाभ पाओ की तर्ज पर योग एवम् आर्युवेद का नि:स्वार्थ भाव से प्रचार करती हैं एवम् योग व आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की जानकारी, आयुर्वेद से होने वाले असाध्य रोगों के लाभ के बारे में जानकारी देती हे ,जीससे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति से जुड़ कर सुमेरपुर ब्लॉक के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में संचालित आयु हैल्थ एवम् वेलनेश केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करे,। दो दिवसीय कार्यशाला में राजकीय जनजातीय बालिका आश्रम छात्रावास अधीक्षिका रेणु कुमारी तथा अध्यापक कृष्ण कुमार आयुष नर्सेज महासंघ के सदस्यों, योग प्रशिक्षक सुमित्रा कुमारी,उम्मेदमल, का सहयोग रहा।,,,,,,