बस स्टॉप के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत पूजन कर किया शुभारंभ
नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रोत्साहन पर एसआरआई गोटेक कंपनी द्वारा अनुमानत 15 लाख रुपए में किया जाएगा कार्य
नीमराणा (भारत कुमारशर्मा) सौंदर्यकरण की तरफ बढ़ते नीमराना की पहल में नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसआरआई गोटेक कंपनी से मोहलडिया के पास ईपीआईपी गेट पर रीको द्वारा बनाए गए बस स्टॉप की हालत काफी जीर्ण क्षीण हो चुकी थी विगत वर्षों से श्रमिकों तथा राहगीरों के लिए बारिश, धूप जैसे मौसम में भी खड़े रहने के लायक नहीं रह गया था। जिसे नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा ध्यान देकर नीमराना के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए रीको तथा औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से प्रमुख मुख्य मार्गों को दुरुस्त एवं सुंदर बनाने के लिए आव्हान किया जिसे अमल में लाते हुए एसआरआई गोटेक कंपनी ने पुनः निर्माण के लिए कदम उठाए। जिसके लिए कंपनी द्वारा विधिवत रूप से रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राहुल भट्ट एवं नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक के कर कमलों से पूजन करवाकर व नारियल तोड़कर जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया। जिसमें बस स्टॉप में बैठने की उचित व्यवस्था छांव के लिए टूटे हुए शेड को ठीक करवाते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए तैयार किया जाएगा। जिसने बिजली एवं पीने के पानी की होगी व्यवस्था, ताकि रात्रि पारी में आने वाले श्रमिकों को मिलेगा फायदा , इस निर्माण कार्य में कंपनी द्वारा करीब 15 से 17 लाख रुपए की लागत लगाई जाएगी। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राहुल भट्ट कहा कि रीको इस प्रकार के कार्यों के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है रीको द्वारा भी पुराने बोर्ड, रोड मैप, सड़कों के नवीनीकरण, रोड के दोनों तरफ टाइल्स लगवाने आदि विकास कार्य किए जा रहे हैं। नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि अगर प्रत्येक उद्योग अपने आस पास के मुख्य मार्गों चौराहों पर इस प्रकार के विकास एवं सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कार्य करें तो नीमराना उत्पादन के साथ साथ वैश्विक पटल पर सौंदर्यकरण में भी शीर्ष स्थान प्राप्त कर विशेष पहचान स्थापित करेगा। हमें गर्व है कि हमारी एसोसिएशन में इस प्रकार के निवेशक भी है जो सामाजिक उत्थान के लिए इस प्रकार के विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करते है।
इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव विनोद कुमार जैन, सह महासचिव अमित यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, एच आर फोरम के महासचिव लोकेश खंडेलवाल, मनोज श्रीवास्तव, पीआरओ विकास कुमावत, धर्मेंद्र कुमार, अजय शर्मा, सुनील यादव, अक्षय जांगिड़, अभय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।