पुलक मंच की सम्मेद शिखर की धार्मिक तीर्थ यात्रा हुई सम्पन्न
जयपुर (कमलेश जैन) दिगम्बर जैन धार्मिक तीर्थ यात्रा संघ महारानी फार्म ने 28 नवम्वर से 6 दिसम्बर तक पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या के नेतृत्व में सम्मेद शिखरजी, भुवनेश्वर उड़ीसा की धार्मिक यात्रा सफ़लता पूर्वक संपन्न हुई।
यात्रा संघपति बीना टोंग्या के अनुसार यात्रा संघ में विशेष रूप से पुलक मंच परिवार के सम्माननीय सदस्य संरक्षक अनिल जैन , पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या, शाखा अध्यक्ष, अध्यक्ष महावीर ,मंजू सेवा वाले शाखा महामंत्री अनिल -रेखा झांझरी, अखिल भारत वर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, अनिता बड़जात्या, समाज सेवी अनिल गदिया बयाना वाले आदि सभी ने सम्मेद शिखरजी, खण्ड गिरी, उदयगिरी, भुवनेश्वर, जगन्नाथपुरी , निमियाघाट आदि के दर्शन किये। यात्रा के दौरान मधुवन स्थित निर्माणाधीन गुणायतन का अवलोकन किया, विश्व प्रसिद्ध कोर्णाक सूर्य मंदिर के दर्शन किए।