ब्राह्मण महासभा की बैठक महुवा में 15 दिसंबर को होगी आयोजित
महुवा राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड महुवा के बैनर तले महुवा खंड अध्यक्ष हरिओम शर्मा हांडली की अध्यक्षता में रविवार 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की जा जावेगी
बैठक शुभ वाटिका मंडावर रोड़ महुवा में होगी। बैठक में महुआविधानसभा क्षेत्र की ब्राह्मण समाज की समस्त कार्यकारिणी, उपतहसील बालाहेडी,खेडला, महुवा नगर कार्यकारिणी एवं मंडावर तहसील एवं नगर कार्यकारिणी, बैजूपाडा तहसील कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बोहरा, प्रदेश महामंत्री हरिदर्शन आचार्य एवं प्रदेश मंत्री नंदकिशोर तिवारी सहित् अन्य पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है। सभी ब्राह्मण समाज केग्रुप मेंबरों से निवेदन है कि बैठक में पधारकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। आपके सुझाव हमारे लिए शिरोधार्य है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी। बैठक में समाज सुधार एवं आगामी माह में पोषबडा कार्यक्रम और वृद्धजन सम्मान समारोह की रूपरेखा तय की जायेगी।
- अवधेश अवस्थी