जिले में सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान की हुई शुरुआत
एक ही छत के नीचे 317 सेवाओं का समाधान,,, 25 विभाग, 317 सेवाएं और मौके पर त्वरित समाधान
खैरथल (हीरालाल भूरानी) सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) के तहत "प्रशासन गांवों की ओर" अभियान के तहत दशहरा मैदान किशनगढ़बास में विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 25 विभागों की 317 सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं, जहां ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। ग्रामीणों की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शिविर स्थल पर ही मौजूद रहे। शिविर में 67 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं, जिनका संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि सुशासन सप्ताह का प्रभावी और परिणाममूलक आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन-सेवा ही सुशासन है। जन- शिकायतों की अधिकतम संख्या को निपटाने के लिए सरकार की पहल है। सुशासन सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक संख्या में जन-शिकायतों एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निराकरण करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निवारण करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को पहुँचाया जाए। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि अभियान में सीपी ग्राम में दर्ज शिकायतों, सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण, हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने से संबंधित शिकायतों के निराकरण को शामिल किया गया है। साथ ही सुशासन से जुड़े लोक सेवा गारंटी अधिनियम के साथ अन्य ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने और निराकरण के प्रयासों को भी इसमें शामिल किया गया है। कलेक्टर ने अभियान के दौरान सीपी ग्राम की सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा – "हर ग्रामीण तक पहुंचेगा लाभ" - इस मौके पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा, "शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। प्रशासन की इस अनूठी पहल से लोगों की जिंदगी आसान बनाना ही हमारा लक्ष्य है।"
ग्रामीणों में दिखा उत्साह, जताया आभार - शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि उन्हें अब अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से उनका समय और पैसा दोनों बचा है।
एक छत के नीचे मिली सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी - शिविर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए रोजगार, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं भी प्रदान की गईं। एक ही स्थान पर इतनी सेवाओं की उपलब्धता से ग्रामीणों में उत्साह दिखा।
20 दिसंबर को तिजारा पंचायत समिति में आयोजित होगा शिविर - सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के अंतर्गत 20 दिसंबर को तिजारा पंचायत समिति हेतु तिजारा पंचायत समिति सभागार, 23 दिसंबर को मुंडावर तथा 24 दिसंबर को कोटकासिम में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर किशनगढ़बास उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव और तहसीलदार नरेन्द्र भाटिया, किशनगढ़बास नायब तहसीलदार हिमांशु मीणा, खैरथल नायब तहसीलदार मुकेश कुमार वर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।