भाजपा ने पं रामप्रसाद बिसमिल को दी श्रद्धांजलि
झुझुनू (सुमेरसिंह राव) स्वतंत्रता सेनानी बलिदानी पंडित रामप्रसाद बिसमिल , अशफाक उल्ला खान एव ठाकुर रोशन सिंह की पुण्यतिथि पर गुरुवार को भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा चुना चौक रामलीला पार्क में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एव जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने कहा कि पंडित रामप्रसाद बिसमिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख क्रांतिकारी नायक थे जिन्हे 30 वर्ष की उम्र में फाँसी दी गई थी । भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवचरण पुरोहित, उमाशंकर महमिया एव रामगोपाल महमिया ने कहा कि ये मैनपुरी षड्यंत्र एव काकोरी काण्ड के नायक रहे थे । इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता । ये हिंदुस्तान रिपब्लिकेशन एसोशिएशन के सदस्य थे । इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, विकास पुरोहित, दीपक स्वामी, लक्ष्मीकांत पुरोहित, नवल स्वामी , नीरज पुरोहित, नरेश पुरोहित, कृष्ण कुमार पुरोहित, पूनम पुरोहित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।