शिविर में स्वयंसेविकाओं ने सीखे आत्म सुरक्षा के गुर
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज तीसरे दिन की शुरुआत ध्यान व प्राणायाम से हुई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने बताया कि आज स्वयं सेविकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा से मास्टर ट्रेनर के रूप में पधारे रजनीश एवं सलोनी ने स्वयंसेविकाओं को आत्म सुरक्षा के विभिन्न गुर सिखाए। उन्होंने वर्तमान समय में महिलाओं पर बढ़ रही हिंसा व छात्राओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं से अपने आप को बचाने हेतु आत्मसुरक्षा के विभिन्न तरीकों का डेमो प्रदर्शन कर उन्हें आत्म सुरक्षा करने हेतु प्रोत्साहित किया। शिविर के बौद्धिक सत्र में डॉ रमेश चंद्र शर्मा ने आज विशेष रूप से खाद्य सुरक्षा अधिनियम, खाद्य मानक, मिलावट खोरी आदि पर व्यापक रूप से प्रकाश डालते हुए स्वयंसेविकाओ को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया।