सनराइज यूनिवर्सिटी में विधि विभाग के छात्रों द्वारा “मूट कोर्ट” का आयोजन
रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज)
अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी में आज विधि विभाग के छात्रों ने “मूट कोर्ट” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को न्यायिक प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलवर कोर्ट के बार एसोसिएशन के गणमान्य अधिकारी और सनराइज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार हरिकांत मिश्रा उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने छात्रों को मूट कोर्ट के वास्तविक अर्थ और इसके महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि मूट कोर्ट छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे न्यायालय में बहस करने की कला, कानून की बारीकियों को समझने और अपने तर्क कौशल को निखारने का अवसर प्राप्त करते हैं। इस आयोजन में विधि विभाग के HOD हरप्यारी महला, अधिवक्ता प्रवीन शर्मा, पूजा जांगिड़, प्रीति गोयल, सविता सैनी और अनिल सैनी भी उपस्थित रहे। स्किल डिपार्टमेंट से धर्मेंद्र सिंह मरडाटू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न कानूनी मामलों पर अपनी बहस प्रस्तुत की, जिसे मुख्य अतिथियों और फैकल्टी सदस्यों ने सराहा। छात्रों के प्रदर्शन ने यह सिद्ध किया कि वे न केवल कानूनी ज्ञान में निपुण हैं, बल्कि व्यावहारिक कौशल में भी माहिर हो रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में विशेष घोषणा करते हुए, 3rd ईयर की छात्रा सोनल शोरन को “सर्वश्रेष्ठ छात्र” का पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी बेहतरीन प्रस्तुति, तर्कों की स्पष्टता और मूट कोर्ट में वकालत को नए आयाम पर ले जाने के लिए दिया गया।
सनराइज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार हरिकांत मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हमारे विधि विभाग के छात्र कानूनी प्रक्रियाओं को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त हो।” कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी छात्रों, अतिथियों और फैकल्टी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।