लोहार्गल के गणेश मंदिर में हुआ पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन
पैदल राहगीरों एवं दुपहिया वाहन चालकों को की प्रसादी वितरित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) शेखावाटी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम के बीच राह में आने वाले गणेश मंदिर में
प्रगतिशील कुमावत समिति की ओर से पौष बडा़ प्रसादी का आयोजन समिति द्वारा किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों द्वारा सोमवती अमावस्या के पुण्य स्नान के लिए लोहार्गल आये हुए श्रद्धालुओं की पोष बडा़ व गरमा गरम हलुआ वितरित कर सेवा की गई। डॉक्टर राजेंद्र कुमावत ने बताया कि पौष के माह में पौष बड़ों का बड़ा महत्व होता है इसलिए इसको धार्मिक प्रवृति से भी जोड़ा जाता रहा है l लिहाजा गुजरते 2024 के अंत में की गई यह शानदार सेवा यादों में रहेगी।इसके लिए गणेश मंदिर पधारे सभी धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत है और आए हुए की सेवा करना पुण्य कमाने जैसा है। समिति के सचिव अमोलक पारमुवाल ने इस इस वर्ष की बड़ी सेवा बताई और सभी का इस किए गए पुण्य कर्म हेतु आभार जताया।
इस दौरान समिति अध्यक्ष रामनिवास उज्जीवाल,फूलचंद लुहानीवाल,बिरजू राम अध्यापक,संतोष कुमावत,राजेंद्र घोड़ेला कोषाध्यक्ष,लालचंद पिपराली, शेखर चंद,रामूतार पारमुवाल,महेश बड़ीवाल,बिहारी लाल कोलसिया, मूलचंद फौजी,मुकेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।