डिलीवरी बॉय कंपनियों को लगा रहे लाखों का चूना: धड़ल्ले से चला रहे हैं चार सौ बीसी का खेल
युवाओं को फंसा रहे अपने जाल में
भुसावर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखंड भुसावर क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के ऑनलाईन सामान को घरों तक पहुॅचाने का कार्य कर रहे डिलीवरी बॉय जमकर कम्पनियों को चूना लगाने में लगे हुए हैं और 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत रकम लेकर डुप्लीकेट या पुरानी वस्तु पार्सल में रखकर कम्पनियों को वापिस भेजकर मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं। जिसे देखकर भी प्रशासन पूरी तरह अंजान बना हुआ है और क्षेत्र के युवा इस खेल में फंसते जा रहे हैं। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर फ्लिपकार्ड अमेजॉन तथा अन्य कंपनियों को लाखों रूपये का प्रतिदिन चूना इन डिलेवरी बॉय द्वारा लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में ऑनलाईन शॉपिंग का खुमार आमजन पर जमकर चढा हुआ है। जिससे बाजार पूरी तरह ठप नजर आ रहे हैं। वहीं इसका फायदा पूरी तरह डिलीवरी वॉय उठा रहे हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले युवाओं से संपर्क करते हैं और उन्हें कमीशन के खेल में फंसाकर लालच देते हैं जिसके बाद युवा उस लालच में फॅसकर कम्पनियों का नुकसान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भुसावर क्षेत्र में डिलीवरी वॉय ग्राहकों से संपर्क करते हैं तथा उनको 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत का लोभ देकर माल की रिटर्न लगवा देते हैं और उनसे पैसा वसूल कर कंपनी की थैली व डिब्बे को ले जाते हैं और उनमें पुराना सामान रखकर कंपनी को लाखों का चूना लगाते हैं। ऐसा करते हुए यह करीब 10 से 20 हजार रुपए प्रतिदिन का कमीशन वसूल करते हैं। जो इनको कमीशन नहीं देते हैं उनकी आईडी बंद करवा देते हैं जिससे ग्राहक का पैसा अटक जाता है जब उसकी शिकायत की जाती है तो यह अपना पल्ला झाड़ देते हैं और यहां तक की झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। क्षेत्र में इनके कारनामों के कारण रियल सामान मंगाने वालों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिसे लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है।