चाणक्य संस्थान में मोटिवेशन क्लास का हुआ अयोजन
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वस्थ होकर एकाग्रचित अध्ययन से मिलती है सफलता - मदनलाल मीना
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) नई सब्जी मंडी स्थित चाणक्य नि:शुल्क लाइब्रेरी एवं कोचिंग क्लासेस में मोटिवेशन क्लास का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मदन लाल मीना रहे विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम महाराज तुलसी तलहठी धाम रहे । श्रीमान मीना ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि व्यक्ति में जज्बा हो तो परिस्थितयां उसे आगे बढ़ाने से नहीं रोक सकती। विद्यार्थियों को आशावादी बने रहने हेतु विविध उदाहरणों से प्रेरित किया उन्होंने धूम्रपान से होने वाले नुकसान बताते हुए युवाओं को उनसे दूर रहने की सलाह दी। राधेश्याम महाराज ने धर्म और सनातन की खुलकर व्याख्या की और व्यक्ति के कर्त्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन चाणक्य संस्थान संस्थापक वरिष्ठ अध्यापक अशोक खटीक ने किया। कार्यक्रम में सोनू , पिंकी,आरती,अनिल सैनी,रोहिताश्व, दिव्या आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया