बेखौफ चोरों का आतंक- 3 बाइको चोरों द्वारा बाइक चुराने का असफल प्रयास
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर में दिन पर दिन बेखौफ चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे चोरी की घटनाओं में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। ताजा मामले में शहर की सुभाष नगर कॉलोनी में 3 बाइक सवार चोरों द्वारा बाइक चुराने का असफल प्रयास किया गया है। पीड़ित कुमरेंद्र सिंह निवासी सुभाष नगर ने बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी बाइक को 3 बेखौफ अज्ञात बाइक सवार चोरों द्वारा चुराने का असफल प्रयास किया गया है। शनिवार को 3 बेखौफ अज्ञात बाइक सवार चोरों द्वारा पीड़ित के घर के बाहर खड़ी बाइक का हैंडल लॉक तोड़ने का प्रयास किया गया तथा बाइक का हैंडल लोक नहीं टूटने पर पीड़ित की बाइक के स्पार्क प्लग एवं वायरिंग (तारो) को तोड़कर तीनों चोर मौके से फरार हो गए। बेखौफ अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े की गई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें तीनों बेखौफ अज्ञात बाइक सवार चोरों के चेहरे साफ साफ नजर आ रहे है। पीड़ित ने बताया कि जब वह मामले की शिकायत करने पुलिस थाने गया तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी शिकायत लेने से ही इनकार कर दिया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि आप पहले इन चोरों की पहचान करले साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछ ले क्योंकि अज्ञात चोरों के नाम एवं पते के बिना मामला दर्ज कराने से कुछ नहीं होगा। पीड़ित ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में तीनों के चेहरे साफ साफ दिखाई दे रहे है साथ ही जांच पड़ताल करना पुलिस का काम है पीड़ित का नहीं। पीड़ित की बातों को सुनने के बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की शिकायत तो नहीं ली लेकिन उसका नाम, पता एवं मोबाइल नंबर जरूर अपने पास लिख लिए। पीड़ित ने बताया है कि एक साल पहले भी इसी जगह से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसका आजतक खुलासा नहीं हुआ है।