विशेष शिविर के दूसरे दिन युवाओं ने NSS गार्डन के लिए किया श्रमदान
स्किल डेवलपमेंट और स्वस्थ मन-स्वस्थ शरीर पर हुई विशेष कार्यशाला
खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस महेंद्रा फ़ॉरव्हील के सेल्स मैनेजर यश अरोड़ा और शारीरिक शिक्षक संजय दीक्षित ने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का आरम्भ लक्ष्य गीत से हुआ। तत्पश्चात शारीरिक शिक्षक संजय दीक्षित के नेतृत्व में विद्यार्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया।
इस परीक्षण में छात्र वर्ग में हितेंद्र सिंह और छात्रा वर्ग में रुचिका लोहतिया ने विशेष प्रदर्शन किया। तत्पश्चात युवाओं ने महाविद्यालय के मुख्य भवन के सामने एनएसएस गार्डन की रूपरेखा बनाते हुए श्रमदान किया। टीम लीडर मनीषा ने जानकारी दी कि बगीचे के निर्माण में सतत विकास की अवधारणा को साकार करने के लिए वेस्ट मेटेरियल का इस्तेमाल करते हुए बगीचे का निर्माण किया जाएगा। सांस्कृतिक सत्र में जानवी ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही विवेकानंद समूह की अंजली, कोमल, निशा यादव, मेघा, कुशाल, सचिन यादव, दीपेंद्र, ज्ञानी योगी ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
बौद्धिक सत्र में जे एस फोरव्हील के प्रतिनिधि और सेल्स मैनेजर यश अरोड़ा ने युवाओं को स्किल्स को सीखने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने युवाओं को देश-दुनिया में हो रहे बदलावों के आधार पर अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के विशेष मंत्र प्रदान किए। शारीरिक शिक्षक संजय दीक्षित ने अपने परिवेश को विकसित बनाने में योगदान देने के लिए विद्यार्थियों को मन और शरीर से स्वस्थ और मजबूत होने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही उन्होंने युवाओं को फिटनेस के सूत्र बताए और विविध गतिविधियाँ करवाईं। गतिविधियों के आयोजन में विक्रम सिंह, कस्तूरी देवी आदि सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।