महिला एवं बालिका सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल में 'कालिका पेट्रोलिंग यूनिट' का हुआ शुभारंभ । जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यूनिट को खैरथल, मुण्डावर व किशनगढ़बास के लिए किया रवाना ।
महिला एवं बालिका सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज खैरथल-तिजारा जिले में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया इस यूनिट को जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह यूनिट जिले में स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थलों, पार्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले अन्य स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त करेंगी।