ओपरेशन एंटीवाइरस :ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपी दबोचे
नोगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नोगांवा थाना पुलिस ने साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर सायबर फ्रॉड मे लिप्त 3 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके पास से साईबर फॉड में प्रयुक्त 3 मोबाईल जप्त किए। नौगावा थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया की आनलाईन ठगी, के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एन्टीवायरस विशेष अभियान के तहत सूचना तंत्र व तकनीकी साधनो की सहायता से नौगावां तहसील के गावं जंगल पाटा मे दबिश देकर 3 साइबर ठग गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोबाईल व सिम को जप्त किया गया
ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन मुलजिमों में शाहरुख पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव उम्र करीब 26 साल निवासी रघुनाथगढ़ असकरून पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव उम्र करीब 23 साल रघुनाथगढ़ दिलशाद पुत्र अतर मोहम्मद जाति मेव उम्र करीब 21 साल निवासी खरखड़ी थाना चौपानकी जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार किया गया