साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित: जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु अधिकारियों को तैयारी के दिए निर्देश
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में की गई तैयारी कि विस्तार से समीक्षा की। जिसमें स्थल की साफ, सफाई, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, माननीय राज्यपाल जी के भाषण की प्रति, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, बेरिकेडिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के निरीक्षण तथा अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर में हो रही विभिन्न घटनाओं के चलते आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं कि जमीन आवंटन सहित अन्य कार्यों को आगामी माह से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही बजट घोषणा के संबंध में की गई कार्यवाही को फॉर्मेट में भरकर कार्यालय में भेजने हेतु निर्देशित भी किया। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूरणमल मीणा, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, नगर परिषद, वाटरशेड, लेबर, कोऑपरेटिव सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।