बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाया
नोगांवा (छगन चेतीवाल)
बाल भारती पब्लिक स्कूल मुबारिकपुर नौगांव में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाया गया । जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन किया गया उसके बाद प्रोग्राम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं अध्यापक गणों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर विक्रम सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर गगनप्रीत कौर, अवनीत कौर, हरप्रीत कौर, यादराम सांवरिया मनोज कुमार ,आशुतोष नेरुका, इसमित कौर जसप्रीत कौर संगीता, कोमल , बनवारी सैनी, भुवनेश गंभीर सहित काफी अभिभावक भी मोजूद रहे ।