बसन्त पंचमी के पावन शुभ अवसर पर उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में नवीन प्रवेशित का विद्यारंभ संस्कार एवं पट्टी पूजन,बाल मेला आयोजित
वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर वैर में आज दिनांक 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नवीन नन्हे मुन्ने भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार एवं पट्टी पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।जिसमें कुल 111 बालकों का प्रवेश हुआ। सभी अभिभावक एवं नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ का आयोजन आचार्य पंडित धनीराम शास्त्री ने कराया। विद्यालय प्रांगण में ही पट्टी पूजन कार्यक्रम के बाद अमित कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष आदर्श विद्या मंदिर समिति भरतपुर ने शिशु मेले का का विधिवत्त उद्घाटन किया। शिशु मेले में समाज के सहयोगियों की झांकियां आकर्षक झूले कई प्रकार की दुकान लगाई गई। इस अवसर पर जिला शिशु वाटिका एवं संस्कार केंद्र प्रमुख चैतन्य प्रकाश अग्रवाल खण्ड संघ चालक , आनंद प्रकाश धावाई, उप समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, व्यवस्थापक घमंडी लाल मीणा ,कोषाध्यक्ष छैलबिहारी गुप्ता ,सदस्य - दीनदयाल शर्मा, देवेंद्र पाठक , गोपाल कोली, प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा , संचालन कर्ता - मंजू शर्मा, कौशलेंद्र दत्तात्रेय, लक्ष्मीकांत शर्मा ,निरंजन सिंह, राजेंद्र गुप्ता ,नीलम महावर एवं विद्या मंदिर के समस्त आचार्य बंधु एवं बहिन उपस्थित रहे। शिशु मेले का सभी कस्बे वासियों ने भरपूर आनंद लिया।