राजस्थान जाटव समाज संगठन समिति महुवा की बैठक अंबेडकर भवन मे होगी आयोजित

महुआ ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी में अंबेडकर भवन में आज रविवार को राजस्थान जाटव समाज संगठन समिति महुआ की बैठक आयोजित की जाएगी ।
समिति के कोषाध्यक्ष अमर सिंह जाटव ने बताया कि महुआ उपखंडमुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी के अंबेडकर भवन में आज दिनांक 09 फरवरी, 2025 (रविवार) को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक भवन अम्बेडकर कोलोनी महुवा जिला दौसा में आम सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संत रविदास जयन्ती एवं समाज में व्याप्त कुरुतियों के बारे में विचार विमर्श किया जावेगा। उक्त मीटिंग में रामकिशन सॉथा, किशोरी लाल हडिया, रामरुप ढण्ड, सुआलाल सलैमपुर, मोहनसिंह खेडला, रमेशचंद भोपुर, भूलीराम गाजीपुर, रतिराम एवं रामलाल , इन्दरलाल , योगेश पनवार, मानसिंह , सामन्ता राम समस्त महुवा व अन्य गणमान्य व्यक्ति सिरकत करेगें जिसमें उक्त जाटव समाज, विभिन्न संगठनों व समितियों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।






