शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ (सियाराम) का विधानसभा पर 24 को होगा प्रदर्शन

भीलवाड़ा के 200 से अधिक शिक्षक जयपुर प्रदर्शन में लेंगे भाग

Feb 19, 2025 - 17:59
Feb 19, 2025 - 18:21
 0
शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ (सियाराम) का  विधानसभा पर 24 को होगा प्रदर्शन

गुरला (बद्रीलाल माली) राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत 24 फरवरी को जयपुर में शिक्षकों के सभी केडर  की विभिन्न मांगों को लेकर विशाल शिक्षक रैली आयोजित कर विधानसभा पर प्रदर्शन करेगा। यह जानकारी देते हुए संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, उप प्राचार्य, प्रधानाचार्य, कंप्यूटर अनुदेशक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, व्यावसायिक प्रशिक्षक, पंचायत सहायक आदि की प्रमुख मांगों को लेकर अब तक जिले व संभाग स्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जा चुके हैं।सरकार की उदासीनता और नकारात्मक रवैये के कारण अभी तक शिक्षकों की कई मांगे लंबित हैं।जिनमें सातवां वेतन आयोग हूबहू लागू करने,शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई व पारदर्शी नीति बनाई जाकर शीघ्र लागू करने, पुरानी पेंशन योजना पूर्ण रूपेण लागू करने,सभी कैडर के शिक्षकों को संपूर्ण सेवा काल में 7, 14, 21, 28 वर्ष पूर्ण करने पर चार एसीपी देने,ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देने ,प्रतिवर्ष नियमित डीपीसी करने,कंप्यूटर अनुदेशक का कैडर रिव्यू कर पदनाम कंप्यूटर शिक्षक करने,प्रबोधक का पदनाम अध्यापक कर अध्यापकों के समान वेतनमान एवं पदोन्नति के अवसर देने, शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त करने,पीईईओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए 10% हार्ड ड्यूटी एलाउंस देने,शिक्षकों को रविवार तथा अन्य राजपत्रित अवकाश में प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य ड्यूटी देने की एवज में क्षतिपूर्ति आकस्मिक अवकाश देने, शिक्षकों की ऑनलाइन निर्भरता को देखते हुए प्रतिमाह  ₹1000 इंटरनेट व एंड्रॉयड फोन भत्ता देने,शिक्षकों के साथ होने वाली मारपीट व हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षक सुरक्षा अधिनियम (टीचर प्रोटेक्शन एक्ट) लागू करने सहित अन्य कई मांगे शामिल है। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन ने शिक्षकों के सभी कैडर की मांगों को लेकर 24 फरवरी सोमवार को जयपुर में शिक्षकों की विशाल रैली और विधानसभा पर प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है।इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा के सानिध्य में भीलवाड़ा सहित सभी उप शाखाओं से  200 से अधिक शिक्षक भाग लेंगे। शिक्षक रैली व प्रदर्शन की तैयारी हेतु प्रेम शंकर जोशी, अजय कुमार जैन, भारती झा, नीलम सिन्हा, राजीव पिल्लई, अनिल कुमार आसोपा, शिवराज झंवर, वीरेंद्र चतुर्वेदी, परिधि सैनी, योगेंद्र जैन, सुमित मुरारी, सत्यनारायण खटीक सुरेंद्र सिंह चुंडावत, राधेश्याम सुथार, संतोष जायसवाल, नरेंद्र टेलर आदि पदाधिकारी शिक्षकों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है