9 दिन बाद सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) पिछले नो दिनों से नगर पालिका क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में चल रही हड़ताल ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों की बुधवार को समाप्त हो गई । वर्तमान ठेकेदार द्वारा जनवरी माह का वेतन भुगतान होने एवं वार्तालाप के बाद सफाई कर्मियों ने काम पर लौटने का निर्णय लिया। उन्हें बकाया भुगतान और अन्य मांगों का आश्वासन दिया गया...
कर्मियों के संघ ने अपनी अपनी मांगे उनके समक्ष रखी। काफी देर तक चली वार्तालाप एवं भुगतान एवं प्रयास से सफाई कर्मि काम पर लौटे । सफाई कर्मीयों ने कस्बे की सफाई का कार्य आरंभ किया। जानकारी हो कि सफाई कर्मियों का आरोप था कि जिस एजेंसी को साफ सफाई का जिम्मा दिया गया था उनके द्वारा सफाई कर्मीयों का पिछले एक माह का बकाया भुगतान था जो अब तक उन्हें नहीं मिला है सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि उनका बकाया के साथ-साथ अन्य मांगे मान ली जाएगी।
रवि बाल्मिक ने बताया कि सफाई कर्मियों ने नगर की सफाई कर दी है। जनहित को देखते हुए तत्काल सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त कर दी गई है। वहीं कस्बे में साफ सफाई के कार्यआरंभ होने से आम लोगों में खुशी है। व्यावसायिक संघ अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मियों की हड़ताल गंदगी फैला रही थी।






