प्रधानमंत्री किसान सम्मान समारोह का आयोजन

मुंडावर (देवराज मीणा कृषि विज्ञान केंद्र गुंता पर दिनांक 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से 9.80 करोड़ किसानों को लगभग 22000 करोड रुपए की राशि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हस्तांतरित करेंगे।
कृषि विज्ञान केंद्र बानसूर के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ.सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 500 किसान भाग लेंगे । कार्यक्रम में आने वाले किसानों को प्रधानमंत्री के किस्त हस्तांतरण का कार्यक्रम सीधे दिखाया जाएगा एवं साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। किसान कृषि विज्ञान केंद्र गुंता पर आकर अपनी फसल के अनुसार आवश्यक जानकारी एवं प्रदर्शनी के माध्यम से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।






