विदाई समारोह में भाऊक हुए कक्षा आठवीं के बच्चे

तखतगढ़ (बरकत खां) तखतगढ़ कस्बे राजपुरा रोड स्थित महावीर बाल विधा मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार शाम को विदाई समारोह का आयोजन हुआ, इसमें कक्षा आठ के छात्र छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी गई। गीत - संगीत प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदाई समारोह के समापन पर कक्षा आठ के बच्चे भाउक हो गए ।
इस दौरान बालिका प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि कक्षा आठ के बच्चों ने मेहनत से पढ़ाई करने के साथ ही शिष्टाचार को हमेशा बनाए रखा। बच्चों के संस्कार की जितनी तारिफ की जाए वह कम है। शिक्षा संघ संस्कार का होना बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।वही बच्चों ने दूसरे विद्यालयों में भी कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर यहा की शिक्षा व स्कूल का नाम रोशन करने का भरोसा दिया। तंवर ने यह बताया कि बच्चे जहा तक पढ़ाना चाहे वहां तक पढ़ सकते हैं, हमारे राजस्थान के मंत्री महोदय को धन्यवाद देना हूं हमारे तखतगढ़ में शिक्षा के माध्यम से इतनी चारी सुविधा दी है, हमारे यहा बिराजमान है पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा से अवगत कराना चाहिए हूँ बालिका के लिए कन्या महाविद्यालय मे बच्चियों के लिए सुविधा उपलब्ध है ओर बच्चों के लिए पढ़ने के लिए ऐसी सुविधा उपलब्ध होती तो बच्चे भी शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ सके आगे मंत्रियों से अवगत करवाएं, ओर महावीर स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार जीनगर को भी धन्यवाद देना हूं स्कूल शुरू करने से 10 वर्षों हो गए हैं 50 बच्चों से विधालय शुरूआत हुई थी पर अभी मथनी 350 बच्चे हैं, इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर, तखतगढ़ थाना हेड कांस्टेबल पदमाराम,भामाशाह आनन्द सोनी, समाज सेवी कैलाश घांची, विधालय अध्यक्ष प्रभुराम प्रजापत, नाथाराम प्रजापत, भरत कुमार, विधालय परिसर अन्य गण मौजूद रहे






