महाकुंभ से लौट रही बोलेरो ने खड़ी पिकअप को मारी टक्कर, 8 लोग घायल, एक गंभीर घायल जयपुर रैफर
ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

बयाना (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बयाना भरतपुर स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी कांवड़ियों की पिकअप को बोलेरो ने टक्कर मार दी ।पिक अप में सवार आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया। घटना मंगलवार सुबह 5:00 बजे गांव नगला सेवा कुरवरिया के पास की है ।झील पुलिस चौकी इंचार्ज पूरन सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी कांवड़ियों की पिकअप को टक्कर मार दी। बोलेरो चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हो गया।
वहीं पिकअप सवाल लोग सौरोंजी से कावड़ लेकर लौट रहे थे। जो सुबह करीब 5:00 बजे गांव नगला सेवा कुरवारिया पर विश्राम कर रहे थे ।हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। बोलेरो में सवार परमानंद गुर्जर और उनके परिवार के चार सदस्य घायल है। इनमें उनके दो बेटे जतिन और रोहन ,भतीजा आकाश और परिवार की महिला गिर्रो भी घायल हुई है। फिक अप से उतरे तीन कांवड़िए बदन सिंह, जितेंद्र और राहुल भी चोटिल हुए हैं।झील पुलिस चौकी कांस्टेबल नीरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बोलेरो सवार आकाश की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे भरतपुर जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया। दुर्घटना में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।






