महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़: गोविंदगढ़ में सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता, जलाभिषेक और भजनों से गूंजे शिवालय
गोविंदगढ़ (अलवर) फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गोविंदगढ़ के सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
खेड़ापति हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, सीताराम जी किला मंदिर, सीताराम जी महाराज पंचायती मंदिर, कुंडा हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और वनखण्डी महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बच्चों ने भी बड़े उत्साह से पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।
वनखंडी महादेव मंदिर में महिलाएं, पुरुष और बच्चे दंडोति लगाते हुए पहुंचे। मंदिरों में नवविवाहिताओं ने मंगल गीत गाते हुए जेगड़ चढ़ाई। भारतीय संस्कृति की अनूठी छटा मंदिरों में देखने को मिली।
खेड़ापति कमलेश के अनुसार, श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ बेलपत्र, धतूरा, भांग, पुष्प और फल से भगवान शिव की पूजा की। शिवजी और शिव परिवार का दूध व जल से अभिषेक किया गया। बम-बम भोले के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।






