महाशिवरात्रि पर्व मनाया धूमधाम से किया ठाकुर जी का आकर्षक श्रृंगार

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के चौपड़ बाजारस्थित जगन्नाथ जगन्नाथ जी महाराज के मंदिर में आज महाशिवरात्रि के पावन पर पर जगन्नाथ जी महाराज साक्षी गोपाल जी राधा रानी मदन मोहन जी महाराज को आकर्षक नवीन पोशाक धारण कराई गई और ठाकुर जी महाराज काआकर्षक श्रृंगार किया गया मंदिर के महंत पंडित मदन मोहन शास्त्री ने बताया कि आज सुबह प्रातः मंगला आरती में भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज को महा आरती की गई और आरती के पश्चात भोग लगाया गया भोग प्रसाद सभी भक्तों में वितरण किया गया शास्त्री जी ने बताया कि 4 मार्च को बाबा श्याम की निशान यात्रा और नगर भ्रमण का कार्यक्रम होगा उन्होंने बताया की बाबा श्याम की निशान यात्रा , कलशयात्रा का नगर भ्रमण कस्बे के गणेश पोल रिद्धि सिद्धि महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर कुम्हार मोहल्ला बस स्टैंड पट्टा यरी कीडूंगरी मेला का चौराहा सराय बाजार गोल मार्केट काकवादी बाजार होते हुए चौपड़ बाजार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी जहां बाबा श्याम की महा आरती का आयोजन होगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा मंदिर को भव्य आकर्षक रूप दिया जाएगा साथ हीभगवान जगन्नाथ जी महाराज और खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। इस अवसर पर महंत मदन मोहन शास्त्री, पंडित रोहित शर्मा मुकुल बढ़ाया मयूर गायत्री देवी मीरा खूंटेटा हरिओम अन्य क्षृद्वालु मौजूद थे।






