महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली रैली

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के ब्रह्म ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओऊम शांति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रभातफेरी निकाली गई। तथा संस्थान पर ध्वजारोहण, मुरली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संस्थान के क्षृद्वालु अनिल योगी ने बताया कि इस अवसर पर कस्बे के मालाखेड़ा दरवाजे से प्रभात फेरी निकाली गई यह मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए पावर हाउस के सामने स्थित संस्थान पर पहुंची।इस अवसर पर सैंकड़ों महिला पुरुष क्षृद्वालु मौजूद थे।






