चक्की की दुकान से तीन चक्कियों सहित करीब 60 हजार का समान चोरी
पड़ोसी दुकानदार नौकरों पर शक पुलिस जांच में जुटी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर में एक दुकान से चक्कियों और सामान चोरी का मामला सामने आया है। दुकान मालिक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि उसकी अलवर में सुगनाबाई धर्मशाला के पास चक्की व मोटर मशीन की दुकान है। उसकी चाबी उसके नौकर आसिफ खान के पास थी एक मार्च को उसके नौकर से ओमप्रकाश ने चाबी छीन कर अनीश खान को दे दी।
अनीस खान ने वापस ओमप्रकाश को दे दी इन दो दिवस दौरान उसकी दुकान व गोदाम में चोरी हो गई। तथा इस चोरी को अनीस ,आसिफ और ओमप्रकाश ने की है। उसने अपनी दुकान में देखा कि माल कम था तभी पता चला कि तीन चक्कियों समेत करीब 50 से 60 हजार का सामान मौजूद नहीं है।






