हारे के सहारे बाबा श्याम की निशान यात्रा व नगर परिक्रमा का हुआ आयोजन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आज राजगढ़ नरेश श्याम बाबा का नगर भ्रमण वह निशान यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भगवान जगन्नाथ मंदिर महंत पूर्ण दास व मदन मोहन शास्त्री ने बताया कि भ्रमण यात्रा गणेश मंदिर रिद्धि सिद्धि महाराज मंदिर से प्रारंभ हुई तथा कस्बे के प्रमुख बाजार कुम्हार मोहल्ला बस स्टैंड पटायरी की डूंगरी मेला का चौराहा तहसील परिसर सराय बाजार गोल सर्कल काकवादी बाजार होते हुए चौपड़ बाजार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची निशान यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ निशान यात्रा में बाबा की फूल होली रंग बिरंगी गुलाल से होली मनमोहक रूप हो गया।
यात्रा में जय दुर्गा पब्लिक स्कूल स्कूल के छात्रों ने रैली के रूप में भाग लिया निशांत यात्रा के चौपड़ बाजार से सही जगन्नाथ मंदिर पहुंचने पर बाबा श्याम की पंडित मदन मोहन शास्त्री द्वारा महा आरती की गई महा मंदिर के पश्चात बाबा श्याम का प्रसाद भक्तों में बांटा गया इस अवसर पर मंदिर महंत पूर्ण दास एडवोकेट मदन मोहन शास्त्री पंडित रोहित शर्मा गायत्री देवी एडवोकेट महेंद्र तिवारी, राकेश सैनी मीनू अमन, सुभाष गुप्ता ,वसंत ,अशोक गुप्ता अनिल गुप्ता महेश गुप्ता सहित अन्य श्रृद्धालु मौजूद थे।






