राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंछापुरा में अज्ञात चोरों ने की चोरी

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा थाना अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल अंछापुरा का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर ली गई इसे लेकर प्रधानाध्यापक रोहतास शर्मा ने महुआ थाने में मामला दर्ज कराया है
थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंछापुरा के प्रधानाध्यापक रोहतास शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि अज्ञात चोरों ने रसोई व कक्षा कक्ष का ताला तोड़कर सामान किया चोरी कर लिया है चोरों ने, रसोई का सामान सिलेंडर, गैस भट्टी, कांटा, भगोने और सिलाई मशीन, लाइब्रेरी की किताब सहित अन्य सामान किया चोरी,प्रधानाध्यापक रोहिताश ने महवा थाने में प्रकरण कराया दर्ज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए






