जिला अभिभाषक संघ का शपथग्रहण समारोह आयोजित

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ ने बताया की जिसमें पदाधिकारियों ने शपथ ली ।
शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष जॉइंट सेक्रेटरी कोषाध्यक्ष जिसमें पांच कार्यकारिणी सदस्य मौजूद है उन्होंने शपथ ली। उन्होंने कहा उनकी मुख्य चैंबर्स का मुद्दा चल रहा है उसको जल्दी पूरा किया जाए। उन्होंने कहा हम भी चाहते हैं की नई कोर्ट में हम भी जल्द से जल्द जाए। लेकिन सरकार काम नहीं कर रही है उन्होंने आरोप लगाया सरकार बदलने के बाद हमारा कोई भी काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा क्या तो हमारी जो मांग है वह समय रहते पूरी हो जाए नहीं तो हमको आंदोलन की राह पकड़नी होगी और उग्र आंदोलन करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाई कोर्ट के अवनीश झिंगन तथा अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट हरेंद्र सिंह द्वारा की गई ।






