सरकारी मिडल स्कूल खोहरा चौहान मे कक्षा-8 के विधार्थियो को विदाई दी

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गांव खोहरा चौहान मे स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बोर्ड क्लास आठवी के सभी विधार्थियो को मंगलवार को विदाई दी गई।
इस दौरान स्कूल के सभी विधार्थियो ने व समस्त स्टाफ ने एक साथ सामुहिक रूप से भोजन भी किया और कक्षा-7 के विधार्थियो ने कक्षा-8 के विधार्थियो को फूल मालाओ से व शिक्षण सामग्री देकर तथा प्यार प्रेम से होली खेलकर विदाई दी गई। इस विधालय का समस्त स्टाफ व सभी विधार्थी मौजूद रहे।






