रायपुर भौडागांव के जंगल में मिला महिला का शव: पेड़ पर स्ट्रॉल से लगाया फंदा, हाथ पर लिखा हुआ है रामा संग सोनू

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वैर थाना क्षेत्र के रायपुर भौडागांव के जंगल में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला । महिला का शव कपड़े की स्ट्रॉल के फंदे से लटका हुआ था। महिला का शव मिलने की सूचना पर वैर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला के पैर घुटनों के बल जमीन से टिके हुए थे। महिला की शिनाख्त खैर्रा गांव निवासी बलबीर जाटव की पुत्री रामा तथा मूंडिया गांव की विवाहिता के रूप में हुई है। महिला के हाथ पर रामा संग सोनू और भाई का नाम जीतू लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया है। टीमें मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पेड से उतार कर मोर्चरी भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।






