आमजन की समस्या निस्तारण में नहीं बरतें ढिलाई -जिला कलक्टर
जिला स्तरीय जनसुनवाई में मौके पर ही किया विभिन्न समस्याओं का निस्तारण

भरतपुर, (20 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत भी वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई में जुडे। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयसीमा में निस्तारण करते हुये परिवादियों को राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। केन्द्र द्वारा प्रस्तावित जल शक्ति अभियान की अभी से तैयारियां शुरू करने एवं जल संरक्षण के उपायों से आमजन में जागरूकता लाने की बात कही।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का तुरंत समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। इसमें जन सुनवाई कर आमजन की समस्याओं का समाधान कर राहत दी गई। उन्होंनेे निर्देश दिए कि वाजिब समस्या होने पर अधिकारीगण तुरंत उसका समाधान करें। निस्तारण में किसी तरह की ढिलाई नहीं करें। जनसुनवाई में लगभग कुल 60 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके निस्ताण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बयाना गेट के निकट स्थित कॉलोनी में बकाया बिल का भुगतान करने वालों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पेयजल योजना चंबल से रामनगर गांव की मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रूपवास तहसील की सैदपुरा गांव में जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए गाँवों में पेयजल समस्या का निस्तारण करते हुए नियमित मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि गोलपुरा में बरसात के दौरान जल भराव समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर जायजा कर कार्ययोजना बनायें।
जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी बयाना को महरावर में सरकारी स्कूल के खेल मैदान के लिए आवश्यक भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव भिजवाने और चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को भगतसिंह चौराहे के निकट स्थित डेयरी बूथ द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए लम्बित कृषि कनेक्शन प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करें।
जन सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने, विद्युत कनेक्शन, सीमा ज्ञान, नामांतरण, रास्ते से अतिक्रमण हटाने, सहायता राशि स्वीकृत करवाने, पट्टा दिलाने, वेतन भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व रेकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण और खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने संबंधी समस्याएं आमजन ने जिला कलक्टर को बताई। इनमें कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा अन्य के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान बीडीए आयुक्त प्रतीक जुईकर, सीईओ मृदुल सिंह, निदेशक घना मानस सिंह, एडीएम शहर राहुल सैनी, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे एवं जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई में मौजूद रहे।
---00---






