मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता नियुक्त करने के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

भरतपुर, (21 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति करने के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बीएलए के कर्तव्यों को विस्तार से अवगत कराते हुये कहा प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने अध्यक्ष या सचिव या किसी अन्य पदाधिकारी के माध्यम से एक जिला प्रतिनिधि को बूथ स्तरीय एजेंट नियुक्त करने के लिए अधिकृत करेगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल एक जिले में एक से अधिक व्यक्तियों को अधिकृत कर सकती है साथ ही किसी चरम स्थिति में, अलग-अलग प्रतिनिधियों को प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीएलए नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति किया जाना है। उन्होंने कहा कि बीएलए को जिस भाग के लिए नियुक्त किया जा रहा है वह उस भाग का मतदाता होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल ऐजेन्ट एक दिवस में 10 फार्म बीएलओ को प्रस्तुत कर सकता है एवं बूथ लेवल ऐजेन्ट नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जुडने के लिए प्रेरित करेगा।
उन्होंने मतदाता सूची में ईपी रेसो और जैंडर रेसो में सुधार लाने के लिए राजनैतिक दलों को मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, घटाने एवं संशोधन करने के लिए निरन्तर अद्यतन के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। इस अवसर पर भाजपा पार्टी के मनोज भारद्वाज, मुकेश सिंघल, आप से जितेन्द्र अग्रवाल, सीपीएम से मिथुन चक्रपति, बीएसपी से कैलाश बाबू गौतम सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।






