खैरथल महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रिंकी खातून देश की संसद में करेंगी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व
राज्यस्तरीय विकसित भारत युवा संसद में प्राप्त किया तृतीय स्थान

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता में शामिल होकर खैरथल महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रिंकी खातून ने राजस्थान की विधानसभा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भारतीय संविधान के 75 वर्ष विषय पर बोलते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले युवा 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय स्तर पर देश की राजधानी में भारतीय संसद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपने विचार रखेंगे। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि रिंकी खातून राज्यस्तरीय कार्यक्रम में तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र के युवाओं का देश की संसद में प्रतिनिधित्व करेंगी यह पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि रिंकी खातून ने यह उपलब्धि राज्य स्तर के 140 युवाओं के बीच अपना पक्ष रखते हुए प्राप्त की है। कार्यक्रम के समापन पर राज्य विधानसभा के अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी ने रिंकी खातून को सम्मानित किया। रिंकी खातून की इस उपलब्धि पर पूरे महाविद्यालय, उनके परिवार व पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। रिंकी खातून ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता मुन्नी और पिता चुन्नू खान के साथ-साथ अपने शिक्षकों, शुभचिंतकों, जिला युवा अधिकारी पंकज यादव, एनएसएस जिला समन्वयक मंजू शर्मा तथा मार्गदर्शक डॉ. दीपक चंदवानी तथा राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य गौरव जैन को दिया है।






