रेलवे विभाग में उदय सिंह मीणा के डीआरएम बनने पर सर्व समाज ने मनाई खुशी
डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में उदयपुरवाटी निवासी उदय सिंह मीणा के रेलवे विभाग में डीआरएम बनने पर रविवार को सात बत्ती चौक पर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर मास्टर बनवारीलाल लाल मीणा, पार्षद राधेश्याम रचयिता, एडवोकेट श्रवण सैनी, विनोद सांखला सहित आदि वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहां की शिक्षा से ही व्यक्ति अपने परिवार, समाज, गांव का नाम रोशन कर सकता है इसको लेकर हमारे गांव का नाम रोशन करने पर उदय सिंह मीणा निवासी उदयपुरवाटी पर हमारे को गर्व है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद द्वारका प्रसाद असवाल,पूर्व पार्षद हरजीराम धनकड, पूर्व पार्षद सिंबू सैनी,पार्षद सीताराम जांगिड़, नेहरू वाल्मीकि, सत्यनारायण नायक, जीवन सिका, दिलीप असवाल,दौलत चावरिया,विजेंद्र नायक, अमन नायक, मुकेश नायक,रामपाल असवाल, संजीव भार्गव ,दिलीप शेखावत, तेजाराम असवाल, फूलचंद भार्गव, सुल्तान सैनी, सुभाष मीणा, मोहन कुमार सहित आदि थे।






