विश्व को करुणामय बनाने की दिशा में करुणा की कार्यशाला का किया गया आयोजन

थानागाजी ( रितीक शर्मा) कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा बाल मित्र अजबगढ़ में करुणामय समुदाय के निर्माण में हमारी भूमिका विषय पर ग्राम स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। जिला समन्वयक अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में 30 बाल मित्र ग्रामों से चयनित 60 से अधिक प्रतिनिधियों बाल पंचायत,महिला मंडल,युवा मंडल,बीएमजी समिति तथा 17 बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को 8 समूहों में विभाजित किया गया तथा सभी समूहों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं की पहचान की तथा करुणामय समाधान प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने अपने जीवन में करुणा पर आधारित कार्यों तथा पहलों के अपने अनुभवों को कहानी के रूप में साझा किया। यह जानकर गर्व हुआ कि बच्चों, युवाओं तथा महिलाओं ने अपने स्तर पर करुणामय कार्य किए हैं।
3 उत्कृष्ट समूहों को "करुणा की चिंगारी" पुस्तक से सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत करुणामयी कार्यों के लिए चुने गए 3 व्यक्तियों को भी "करुणा की चिंगारी" पुस्तक भेंट की गई।
अंत में सभी ने अपने गांव, मोहल्ले और क्षेत्र को करुणामय बनाने का संकल्प लिया। "हमारा गांव करुणामय गांव, हमारा देश करुणामय देश" स्लोगन के साथ यह कार्यशाला न केवल ज्ञानवर्धक रही बल्कि प्रत्येक प्रतिभागी के भीतर करुणा की भावना को जगाने का एक सशक्त प्रयास किया जा रहा।






