गढीसवाईराम कस्बे मे अम्बेडकर जयंती पर निकाली बैण्ड़ बाजे से शोभायात्रा

सामुदायिक भवन बनाने के लिए स्थानीय विधायक मांगेलाल ने की 10 लाख रुपए की घोषणा

Apr 14, 2025 - 23:40
 0
गढीसवाईराम कस्बे मे अम्बेडकर जयंती पर निकाली बैण्ड़ बाजे से शोभायात्रा

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढीसवाईराम कस्बे सहित आस-पास के ग्राम झाकड़ा , खेड़ामंगलसिंह, बहडक़ोकला, झालाटाला, पहड़ावती, परबैणी खोहरा चौहान सहित अनेको गाँवो से आये बैरवा समाज सहित सर्वसमाज के लोगो ने सोमवार को सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल  के मुख्यातिथ्य मे डा. भीमराव अम्बेडकर का 134 वां जन्म दिवस जयन्ती समारोह धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे राजगढ़-लक्ष्मनगढ़ विधायक मांगेलाल मीना ने शिरकत की। समाज के लोगो ने अतिथियो का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। 
पिनान भाजपा मंडल अध्यक्ष भागशाली सैनी ने भी विधायक का माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।  ग्राम वासियो की मांग पर सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने गढ़ीसवाईराम कस्बे को उप तहसील का दर्जा दिलवाने का भरोसा दिलवाया तथा स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना ने अपने कोटे से गढ़ीसवाईराम मे अम्बेडकर सामुदायिक भवन बनाने के लिए दस लाख रुपए देने की भी घोषणा की। समाज के लोगो ने कस्बे मे बैण्ड़ बाजे के साथ ठेकड़ी मोहल्ले से लेकर मुख्य बाजार होते हुए अंबेडकर मूर्ति सभा स्थल तक शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच भारती बैरवा ने की। कस्बे के भीमराव अम्बेडकर विकाश समिति अध्यक्ष राजू बैरवा ने बताया कि इस मौके पर सभी समाज के लोगो की उपस्थिति मे सरपंच भारती बैरवा ने केक काट कर सभी का मुँह मीठा करवाया। 
इस दौरान  समाज के प्रतिभाशाली बच्चो को सम्मानित भी किया गया।  मुख्य बाजार से लेकर सभा स्थल तक कई जगह ग्राम वासियो की और से शर्बत तथा ठंडाई पिला कर सभी का स्वागत किया गया।  इस दौरान डा. अंकित वर्मा,एक्सईएन सीताराम बैरवा, पूर्व सरपंच प्रहलाद मीना,मानसिंह चौहान, पूर्व सरपंच छोटेलाल सत्तावन,राजन साहू,प्रहलाद मास्टर,उपाध्यक्ष बंशी बैरवा, नवल बैरवा,  किशन लाल बैरवा, धर्मचन्द बैरवा, आनन्दीलाल अध्यापक, मुरारी जैमन, हीरालाल, रामचन्द्र, बनवारीलाल बैरवा,सूूरजलाल, एडवोकेट शिवसहाय मीना सहित काफी संख्या मे महिला पुरूष मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................