गुर्जर महापंचायत को लेकर दर्ज हुऐ मुकदमा के बाद जूनियर बैंसला व भूरा भगत ने किया शासन प्रशासन पर पलटवार

Oct 20, 2020 - 12:23
 0
गुर्जर महापंचायत को लेकर दर्ज हुऐ मुकदमा के बाद जूनियर बैंसला व भूरा भगत ने किया शासन प्रशासन पर पलटवार

बयाना भरतपुर

बयाना,19 अक्टूबर। उपखण्ड के गांव अडडा में गत 17 अक्टूबर को गुर्जर आरक्षण को लेकर हुई महांपचायत के बाद रविवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडीसिहं बैंसला,उनके पुत्र विजयबैंसला, व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य भूराभगत सहित 33 नामजद लोगो व अन्य के विरूद्व बयाना पुलिस कोतवाली में एफ आई आरदर्ज होने के बाद सोमवार को बयाना पहुंचे जूनियर बैंसला विजयसिहं व  भूराभगत ने पुलिस व प्रशासन पर पलटवार करते हुऐ कहा कि इस देश में व्यक्ति विशेष को लेकर दो कानून और दो नियम नही हो सकते। उन्होने पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे का स्वागत करते हुऐ कहा कि जिस तरह से गुर्जर समाज की ओर से अपनी मांगो को लेकर शान्तिपूर्ण ढंग से मीटिंग किये पर कौरोना महामारी की आड लेकर उनके विरूद्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उसी तरह राजस्थान सरकार और उसके मंत्रीयो और नेताओ के विरूद्व भी मुकदमा दर्ज किये जाऐ। और अगर उन्हें ऐसे मामलो में गिरफतार किया जाता है तो ही हमें भी पुलिस गिरफतार करें और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करते व उन्हे गिरफतार नही करते है तो हमे क्यूं गिरफतार किया जाऐ और क्यू मुकदमा दर्ज किया है। जूनियर बैंसला विजयसिहं ने  कडे शब्दो में कहा उन्होने अपने टवीटर पेज पर कुछ फोटो व मैसेज डाल रखे है जिनमें सरकार के मुखिया सहित  कई  मंत्री व नेता भारी भीड के बीच कौरोना संकट की घडी में भी कैम्पेन करते नजर आ रहे है।इसलिए उनके विरुद्ध भी ऐसी ही एफ आई आर दर्ज की जाए।  वहीं  भूराभगत ने इस प्रकरण पर पलटवार करते कहा कि राजनैतिक पाटियां भी आऐे दिन बडी बडी मीटिंग धरने व रैली प्रदर्शन कर रहे है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही क्यों नही की जाती है। गुर्जर किसान कौम शान्तिप्रिय और जिन्दा कौम है, लोकतंत्र में अपने हक मांगना कोई अपराध नही है पुलिस व सरकार की ऐसी कार्रवाही से ये समाज दबने और डरने वाला नही है, उन्होने मुकदमा दर्ज कर सोते शेर को जगाने का काम किया है। आने वाली एक तारीख को वह सरकार को बता देगे और अपनी ताकत का एहसास करा देगें। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow