जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित, आपसी भाईचारा व सम्मान के साथ मनाऐं सभी पर्व व त्यौहार - जिला कलक्टर

प्रत्येक गतिविधि पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर - जिला पुलिस अधीक्षक

Mar 12, 2025 - 18:43
 0
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित, आपसी भाईचारा व सम्मान के साथ मनाऐं सभी पर्व व त्यौहार - जिला कलक्टर

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित अधिकारी गण एवं जिले के शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 
    जिला कलक्टर ने कहा कि हमारी संस्कृति में सभी त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाये जाने की रही है साथ ही परम्परागत रूप से भी हम एक-दूसरे के त्यौहारों को भी मिलकर मनाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर ब्रज क्षेत्र में आता है ऐसे में होली का त्यौहार धूमधाम के साथ सभी वर्ग व सम्प्रदायों में मनाया जाता है। इस वर्ष होली से लेकर रामनवमी तक सभी धर्माें के त्यौहार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक एक -दूसरे का सम्मान करते हुये त्यौहारों को मनायें सुख-दुख में भागीदार होने की परम्परा का निर्वहन करें। उन्होंने धुलण्डी के अवसर पर रमजान के द्वितीय जुम्मा होने के कारण सभी संभ्रांत नागरिकों को आगे आकर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुये पर्व मनाने का आव्हान किया। 
    जिला कलक्टर ने कहा कि होली व धुलण्डी के अवसर पर असामाजिक तत्व सक्रिय नहीं हों, युवा मादक पदार्थों का सेवन नहीं करें तथा अनावश्यक बाजारों में मोटर साईकिल नहीं घुमाऐं इसके लिये शांति समिति के सदस्य अपने अपने मौहल्लों में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद की स्थिति में जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दें, अपने स्तर पर निर्णय या सामाजिक रूप देने से बचें। उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता रहेगा, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। शहर में लगे हुये सीसीटीवी के माध्यम से भी पुलिस कंट्रोल रूम में निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी पर्व आपसी सौहार्द से मनाये जाने के लिये ग्रामीण स्तर एक-दूसरे का सम्मान करते हुये परम्पराओं का निर्वहन करने का आव्हान किया। 
    जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति समिति के नागरिकों का दायित्व बनता है कि क्षेत्र में आपसी भाईचारा एवं सहयोग भावना के साथ सभी पर्व मनाये जायें, इसमें वे सक्रियता से भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि होली, धुलण्डी व रमजान को देखते हुये शहर के गणमान्य नागरिक ब्रज की परम्पराओं को आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिये आगे आयें। हमारी संस्कृति रही कि एक-दूसरे का सम्मान कर सभी त्यौहार व पर्व में शामिल होते हैं, हमें इसे निरन्तर बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल शहर में प्रत्येक संवेदनशील क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों के आसपास तैनात रहेगा। सीसीटीवी कैमरों एवं पुलिस गश्ती दल लगातार प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार एवं पर्वों के अवसर पर किसी तरह की अवांछित गतिविधि में शामिल लोगों की पहचान कर कार्यवाही भी की जायेगी, ऐसे वाहनों को भी चिन्हित किया जायेगा। 
    जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है, भ्रामक, असत्य एवं पुरानी या अन्य स्थानों की घटनाओं को किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने अकाउन्ट में प्रदर्शित या शेयर किया जायेगा उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। उन्होंने ऐसी भ्रामक सूचनाओं को फॉरवर्ड करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शहर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी जिनमें राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि तेज अवाज में अथवा डीजे के माध्यम से गानों के बजाने पर रोक रहेगी, अश्लील गानों का प्रयोग नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि धुलण्डी पर शराब बिक्री पर रोक रहेगी, शराब की दुकानों के आसपास अथवा शराब के गोदामों के आसपास गोपनीय रूप से निगरानी रखी जायेगी ऐसे स्थानों पर शराब की उपलब्धता पाये जाने पर विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही होगी। 
    अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सीओ सिटी पंकज यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सतीश यादव ने भी त्यौहार एवं पर्वों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के बारे में सुझाव दिये। शांति समिति के सदस्यों ने क्षेत्रवार पर्वों के अवसर पर विशेष व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में सुझाव देकर आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार, पर्व मनाने के लिये आश्वस्त किया। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है