नौगावा थाना पुलिस नें सायबर ठगी के दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर मोबाइल किए जब्त

नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर सायबर ठगी करते हुए 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उसके पास से साईबर फॉड में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम जब्त किए। नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया की अलवर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामगढ वृतधिकारी के नेतृत्व मे आनलाईन ठगी, सैक्स टौर्शन के विरूद्ध चलाये जा रहे एन्टीवायरस अभियान के तहत थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। सूचना तंत्र व तकनीकी साधनो की सहायता व मुखबिर से मिली सूचना पर शनिवार देर शाम करीब 8 बजे शेरपुर गाँव मे मोड़ से पहले एक खेत मे बनी कोठड़ी मे दो व्यक्ति मोबाइल से ठगी कर रहे थे। दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर मोबाइलों को सस्ते दामों पर बेचने का विज्ञापन देकर, ऑनलाइन खरीदे मोबाइलों को सस्ते दाम पर, और फर्जी इंडियन आर्मी के प्रोडक्ट के नाम ठगी कर रहे थे। दोनों आरोपी मोबाईल बेचने की एवज में एडवांस बुकिंग के नाम पर ₹200 खाते में जमा कराकर ठगी करते हैं।
आरोपी तसलीम आरिफ पुत्र अब्दुल मजीद जाति मिरासी उम्र 24 साल निवासी शेरपुर व मौहम्मद अंसार पुत्र जाकिर हुसैन जाति मेव उम्र 21 साल निवासी थाना नौगावा को गिरफ्तार कर नौगावा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसन्धान जारी है। कार्यवाही के दौरान एएसआई मुसद्दीलाल, कांस्टेबल ओमप्रकाश,रविंद्र, झम्मन, शब्बीर मौजूद रहे।






