तुलसी जी ब्याहने आ रहे चारभुजानाथ का बेवाण रोका: गर्माया माहौल, बाजार बंद

Apr 12, 2022 - 17:12
 0
तुलसी जी ब्याहने आ रहे चारभुजानाथ का बेवाण रोका:  गर्माया माहौल, बाजार बंद
तुलसी जी ब्याहने आ रहे चारभुजानाथ का बेवाण रोका:  गर्माया माहौल, बाजार बंद

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोटड़ी से माता तुलसी जी संग ब्याह रचाने सोमवार दोपहर आए भगवान श्री चारभुजा नाथ के बेवाण व श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन द्वारा तिलक नगर में रोक देने से माहौल गर्मा गया। आक्रोशित युवाओं ने शहर के सर्राफा बाजार सहित कुछ अन्य बाजारों को कुछ समय के लिए बंद करवा दिया। उधर, हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर वार्ता जारी है। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बेरीकेडिंग करा दी। दरअसल कोटड़ी से भगवान श्री चारभुजा नाथ का बेवाण बारात के साथ हरणी महादेव रोड स्थित ऋषि श्रृंग आश्रम जा रहा था। बारात में हजारों भक्त शामिल थे। चारभुजा नाथ के जयकारे लगा रहे थे। इसी दौरान तिलक नगर में श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के समीप पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बारातियों की संख्या अधिक होने एवं माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए बेवाण को वहीं रुकवा दिया। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस ज्यैष्ठा मैत्रेयी, डीएसपी राहुल जोशी सहित अन्य थाना प्रभारी सहित भारी जाब्ता तैनात था। इस दौरान कुछ देर तक हंगामा भी हुआ। प्रशासन ने बेवाण के साथ कुछ लोगों को जबकि शेष बारातियों को अन्य रास्तों से निकलने की अपील की। एडीएम सिटी एनके राजौरा खुद पुलिस जॉप पर खड़े होकर अपील कर रहे थे। प्रशासन की अपील के बावजूद बाराती एक ही रास्ते से बेवाण के साथ जाने की बात पर अड़े रहे। उधर श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर के बाहर भी बेवाण के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्हें जब पता चला कि बेवाण को रोक दिया गया है और वह बड़े मंदिर से आगे नहीं आएगा तो लोगों में  आक्रोश फैल गया। आक्रोशित युवाओं ने बेवाण को बड़े मंदिर से महाराणा टॉकिज वाले मार्ग से गुजरने देने की मांग करते हुए सर्राफा बाजार, गुलमंडी सहित अन्य बाजारों में दुकानदारों से जोड़कर दुकानें बंद करने की अपील की। कुछ समय के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है