ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी मे 6 माह से पड़ा हैंडपंप खराब: बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

Aug 20, 2022 - 22:22
 0
ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी मे 6 माह से पड़ा हैंडपंप खराब: बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

कटनी (मध्य प्रदेश) कटनी जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी के वार्ड क्रमांक 15 रामबरन शिक्षक के दरवाजे के सामने लगा हुआ हैंडपंप 6 माह से खराब पड़ा हुआ है। जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारी, ठेकेदार व मेकेनिक को अनेकों बार अवगत कराया गया किन्तु भीषण पानी की किल्लत से परेशान ग्रामवासियों की इस समस्या का निदान नहीं किया गया है।  मकैनिक हैंड पंप सुधारने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है पानी के लिए मोहल्ला वासी परेशान हो रहे हैं। ग्राम के मोहल्लावासियों में रमेश कुमार पाण्डे,बब्बू जी पटेल,भोला दुबे, अशोक बागरी,इंदू पटेल, कुंजबिहारी पटेल, सुरेन्द्र सोनी,भोलू पटेल, कमलेश पटेल, बीरेंद्र पटेल,पुंजू बागरी, अरविंद पटेल,कोदू पटेल,श्याम पटेल,भजन पटेल, सुरेन्द्र पटेल गोविंद पटेल, सुरजीत बागरीअन्य लोगों ने बताया कि इस संबंध में अनेको वार पीएचई विभाग व ठेकेदार को 6 महीने से जानकारी दी जा रही है कि बिगड़े हुए हेंडपंप को सुधारा जाए। किंतु नजरअंदाज कर दिया जाता है। इस हैंडपंप से तकरीबन  पांच सौ ग्रामवासी पीने के लिए पानी का उपयोग करते हैं 181 के माध्यम से शिकायत एवं जानकारी विभाग को दिया गया किंतु अभी तक हैंडपंप का सुधार नहीं किया गया जबकि इसी हैंडपंप में पानी का स्रोत अच्छा है और यही हैंडपंप से मोहल्ला वासियों के लिए पानी का एकमात्र सहारा है। इस मोहल्ले के लोगों को पानी दूसरे मोहल्ले के हैंडपंप में जाकर लाना पड़ रहा है जिससे मोहल्ला वासियों का पूरा दिन पानी भरने में लग जाता है। आपको बता दें मेकेनिक राजकुमार मुरवारी निवासी से अनेकों बार सम्पर्क करने पर तकरीबन एक माह पूर्व हैंडपंप सुधारने आया और हैंडपंप में तीन पाइप गिराकर दोबारा देखने नहीं आया है जबकि ग्रामीणों को गुमराह करते हुए बोल कर गया था की दूसरे दिन हैंडपंप सुधार दूंगा किंतु मेकेनिक लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी हैंडपंप सुधारने नहीं आया। आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने कहा कि यदि हैंडपंप का शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों को सूचना देकर आंदोलन करने में मजबूर होना पड़ेगा।

रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है