जालौर मे मटकी से पानी पीने पर स्कूल संचालक ने दलित छात्र को बेरहमी से पीट-पीट कर ले ली जान: अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेशचन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड कार्यालय पर जालौर के सुराणा मे दलित छात्र इन्द्र कुमार की स्कूल संचालक छैल सिंह द्वारा बेरहम पिटाई कर देने से अस्पताल मे दलित छात्र की मौत हो जाना और पुलिस द्वारा मृतक इन्द्र कुमार के परिजनो ही निर्दयता से पिटाई कर जबरन दाह-संस्कार करवाने को लेकर पूरे राजस्थान मे ही आमजन मे आक्रोश है क्योंकि मासूम दलित छात्र जो तीसरी क्लास मे पढने वाला है उसे क्या पता था कि छुआछूत क्या है और इसीलिए उसने शिक्षक छैल सिंह की मटकी मे से पानी पी लिया था लेकिन उस मासूम को ये पता भी नही था कि इस मटकी मे पानी पीने की कीमत मे अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ेगी क्योंकि उस निर्दयी शिक्षक छैल सिंह ने तो उस मासूम दलित की ऐसी बर्बरता से मार लगाई कि मासूम दलित इन्द्र कुमार की अस्पताल मे इलाज के दौरान जान ही चली गई इस घटना से सारे प्रदेश मे आक्रोश व्याप्त है और इसी आक्रोश मे मंगलवार को अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर सर्वसमाज के लोगो द्वारा मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार के नाम से ज्ञापन रैणी एसडीएम अनिल सिंघल को दिया गया है जिसमे मांग की है कि दलित छात्र इन्द्र कुमार के हत्यारे छैल सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जल्द से जल्द कठोर से कठोर दण्ड दिया जावे और इन्द्र कुमार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जावे तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।
ज्ञापन देने के दौरान बताया कि राजस्थान में कांग्रेस के राज में शिक्षा का मंदिर ही जातिगत भेदभाव और अत्याचार का केंद्र बन गया है। बीते दिनों जालौर में निर्दयी शिक्षक द्वारा एक मासूम दलित बच्चे को बुरी तरह पीटे जाने के बाद उसकी मृत्यु को लेकर जातीय आतंकी हत्या के विरोध में मंगलवार को उपखण्ड रैणी में मुख्यमंत्री के नाम SDM रैणी को सर्वसमाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बन्नाराम मीना पूर्व चेयरमैन अलवर सरस डेयरी, किशनलाल मेहरा, डॉ राधा किशन बैरवा, देवेन्द्र मेहर रैणी, राजकुमार धवल बीलेटा, नंदलाल मीना, बिशनलाल (सरपंच) बींनजारी , नवलकिशोर गुर्जर सरपंच बीलेटा, भागचंद बैरवा राजपुर, शिवराम शर्मा, किशोरीलाल थूमडा, लालाराम भूड़ा, अशोक भूड़ा, बाबूलाल थूमड़ा, राजेश मीना कर्णपुरा,भगवती प्रसाद थूमड़ा, प्रेमचंद बीलेटा, महेश समता सैनिक दल, रोहिताश, अजय, महेंद्र, हरिशंकर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।