मदेरणा बने जवाई बांध जल उपयोक्ता संगम संख्या 4 के अध्यक्ष: मत पर्ची की साइज को लेकर किए सवाल खड़े

दिनभर रहा मेले जैसा माहौल: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त दिखे

Jun 28, 2022 - 15:28
Jun 28, 2022 - 15:32
 0
मदेरणा बने जवाई बांध जल उपयोक्ता संगम संख्या 4 के अध्यक्ष: मत पर्ची की साइज को लेकर किए सवाल खड़े

तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/बरकत खान) जवाई बांध जल उपयोक्ता संगम संख्या 4 के अध्यक्ष पद के लिए नरपतसिंह मदेरणा 203 मतों से विजयी हुए। बुधवार को समीपवर्ती राजपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संगम के चुनाव में मतदान को लेकर मेला जैसा माहौल रहा। निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक अभियंता राज भवरायत ने उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। मदेरणा के विजयी होने पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया।दरअसल, राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में कृषकों की सहभागिता अधिनियम 2000 की धारा 5(2), 5(3) व नियम 17(1)के तहत जल उपयोक्ता संगम की प्रबंध समिति के अध्यक्ष के चुनाव सोमवार को राजपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (बाएं)व (दाएं)भाग में संपन्न हुए। शाम सात बजे घोषित परिणाम के अनुसार 1130 मतदाताओं ने मतदान किया। नरपतसिंह मदेरणा को 641, रामपाल को 438 मिले। जबकि 51 मत नोटा को मिले। सहायक अभियंता भंवरायत, कनिष्ट अभियंता गणपत देवासी, प्रमिला गोदा सहित जलसंसाधन विभाग की टीम सुबह से मुश्तैद दिखी।

रहे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त- चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।कार्यवाहक थाना प्रभारी निर्मल खत्री के सानिध्य में करीब 25कांस्टेबल एवं हैड कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल के अलावा चाणोद व कोसेलाव चोकी का जाब्ता रहा।

मतदान पर्ची को लेकर प्रशासन के खिलाफ खड़े किए सवाल- मतदान केन्द्र पर एकाएक 51 मत नोटा को मिलने पर कई सदस्यों ने मतदान पर्ची के प्रकाशन पर सवाल खडे किए। उनका कहना है कि जो पर्ची का प्रकाशन किया। उसकी साइज काफी छोटी रखीं। ऐसे में कई ग्रामीण मतदाता मत का प्रयोग करने में असहज दिखे।

हारे प्रत्याशी ने जीते मदेरणा को पहनाई माला- मतदान स्थल पर परिणाम की घोषणा के बाद हारे प्रत्याशी रामपाल ने विजयी प्रत्याशी नरपतसिंह मदरेणा को माला पहनाकर शानदार जीत की एवं शांति बनाने पर बधाई दी। बाद में वे दोनों गले मिले।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है