पंचायत समिति द्वारा कराए गए विभागीय कार्यो की जांच करने गोविंदगढ़ पहूंचा समीक्षा दल

Nov 15, 2022 - 23:15
Nov 15, 2022 - 23:29
 0
पंचायत समिति द्वारा कराए गए विभागीय कार्यो की जांच करने गोविंदगढ़ पहूंचा समीक्षा दल

गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के निर्देशन में अलवर जिले में 13 नवंबर से 15 नवंबर तक 16 पंचायत समितियों का निरीक्षण गठित दलों के द्वारा किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के द्वारा अलवर जिले में जिला स्तरीय अधिकारियों विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंताओं की 16 अगस्त को बैठक ली जानी है इससे पूर्व जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में प्रगतिरत विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें गोविंदगढ़ पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायत मौलिया एवं इटेड़ा में राज्य स्तर से गठित दल ने जांच की । गठित दल में बने सिंह मीणा अधिशासी अभियंता जिला परिषद दौसा उमेश भट्ट सहायक अभियंता जिला परिषद दौसा एवं परियोजना अधिकारी लेखा जिला परिषद दौसा थे। 
जिनके द्वारा गोविंदगढ़ पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायत मौलीया एवं इटेड़ा में विभिन्न योजनाओं जैसे महात्मा गांधी नरेगा, जलग्रहण, स्वच्छता ग्रामीण, पीएमएवाईजी, विधायक एवं सांसद स्थानीय निधि योजना, एसएफ़सी/एफएफसी, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, आरजीएसए, राजीविका आदि के कार्य का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के मंत्री को निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी


गठित दल के द्वारा जहां ग्राम पंचायत में निरीक्षण की सूचना पर पंचायत समिति के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा वही आमजन में भी इस निरीक्षण को लेकर जिज्ञासा देखने को मिली इटेड़ा ग्राम पंचायत में इरनिया गांव के सरकारी विद्यालय में शौचालय के गेट पर निरक्षण दल को ताला लगा मिला। जिस पर निरीक्षण दल ने आश्चर्य व्यक्त किया कि यहां जब ताला लगा है तो बच्चे शौचालय का उपयोग किस प्रकार कर रहे हैं वही विद्यालय के कर्मचारियों को ताले की चाबी ढूंढने में भी काफी समय लग गया जिससे यह पता चलता है कि इस शौचालय का विद्यालय के द्वारा उपयोग ही नहीं किया गया यहां तक कि इस शौचालय के निर्माण के लिए लाखों रुपए की लागत भी लगाई गई थी जो कि उपयोग में नहीं आ रही है और सरकारी धन का दुरुपयोग यहां पर होता हुआ नजर आया।

निरीक्षण दल के क्षेत्र में आने की सूचना पर अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों में उत्सुकता देखने को मिली और उनका कहना था कि उनके द्वारा शौचालयों का निर्माण तो कई वर्ष पूर्व करा दिया गया लेकिन उन्हें शौचालय का भुगतान अब तक नहीं मिला है जिस पर वह भी अपनी ग्राम पंचायत में निरक्षण दल का आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन दल वहीं से अन्य पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के लिए निकल गया । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के इस प्रयास को जहां ग्रामीण लोगों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है जिससे कि पंचायत के द्वारा कराए जा रहे कार्यो में पारदर्शिता आने की पूरी संभावना उनके द्वारा बताई जा रही है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है