नगर पालिका की दबंग अधिशासी अधिकारी द्वारा अवैध बनी इमारतों पर की गई कार्यवाही के विरोध में रायसिंहनगर बंद का रहा मिलाजुला असर

Sep 17, 2022 - 03:04
 0
नगर पालिका की दबंग अधिशासी अधिकारी द्वारा अवैध बनी इमारतों पर की गई कार्यवाही के विरोध में रायसिंहनगर बंद का रहा मिलाजुला असर

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर नगर पालिका की दबंग अधिशासी अधिकारी द्वारा शहर में बनी अवैध बनी इमारतों पर हुई कार्यवाही के विरोध में सर्व समाज संघर्ष समिति के आह्वान पर रायसिंहनगर बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला, बंद के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच उस वक्त विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सब्जी मंडी में होने वाली बोली को रोकने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष सब्जी मंडी में आ गए, इस बंद में  शहर के दुकानदार असमंजस की स्थिति में नजर आए, दुकानदार एक पक्ष के आने पर दुकान बंद करते और  दूसरे पक्ष के आने पर दुकान खोलते दिखाई दिए, कई दुकानदारों ने तो बिल्कुल भी दुकानें बंद नहीं की, नगरपालिका उपाध्यक्ष और भीम आर्मी ने पालिका अध्यक्ष  विरुद्ध जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया,  बंद के दौरान कई बार टकराव की स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते स्थिति नियंत्रण में रही , थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई  भारी पुलिस जाब्ते के साथ बाजार बंद के दौरान मौजूद रहेll
अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि अधिशासी अधिकारी द्वारा जो भी कार्यवाही की जा रही है वह बिल्कुल  सही है, दुकानदार ने कहा कि आज तक जो भी अधिशासी अधिकारी आया है उसने सिर्फ छोटी मोटी दुकानों और रेहडी़ वालों पर ही कार्यवाही की है, यह पहली अधिशासी अधिकारी है जिसने बड़े धनाडो पर कार्यवाही की है, इसीलिए अधिशाषी अधिकारी का विरोध हो रहा है
बंद के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष ने पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल पर 3 करोड़ रुपए गबन का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि इमानदार अधिशासी अधिकारी के आने से पालिका अध्यक्ष की दुकानदारी बंद हो गई है, जिस वजह से उनके पेट में दर्द उठा है, अधिशासी अधिकारी पालिका अध्यक्ष द्वारा यह गए घोटालों की जांच करवा रही है, पालिका अध्यक्ष को अब यह खतरा महसूस होने लगा है कि अगर यह अधिशासी अधिकारी यहां रहेगी तो यह मेरी सारी पोल पट्टी खोल देगी, इसीलिए  पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी का तबादला करवाने को उतारू हुए पड़े हैं
वही भीम आर्मी ने उपखंड अधिकारी को अधिशासी अधिकारी को यथावत रायसिंहनगर रखने को लेकर ज्ञापन सौंपा, भीम आर्मी ने कहा कि अगर ईमानदार अधिशासी अधिकारी का किसी के दबाव में आकर शहर से तबादला या उन्हें एपीओ किया जाता है तो भीम आर्मी पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी, भीम आर्मी संभाग प्रभारी करण नायक ने बताया कि कल से मिनी सचिवालय के सामने अधिशासी अधिकारी के समर्थन में भीम आर्मी द्वारा धरना लगाया जाएगा, तहसील अध्यक्ष सुनील नायक ने कहा कि नगर पालिका में ईमानदार अधिकारी आने से पालिका अध्यक्ष व उनके दलालों की दुकानदारी बंद हो गई है जिस वजह से उनके एक ईमानदार महिला अधिशासी अधिकारी को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और  पालिका अध्यक्ष उनके द्वारा नगर पालिका में किए गए गबन की जांच से बचने के लिए अधिशासी अधिकारी का तबादला करवाना चाहते हैं लेकिन भीम आर्मी ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिशासी अधिकारी के साथ है अगर इनका तबादला किया जाता है तो पूरे प्रदेश भर में भीम आर्मी आंदोलन करेगी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है