गोविंदगढ़ मे अक्षय तृतीया के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को ब्राह्मण धर्मशाला में अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रातः काल 4:00 बजे ब्राह्मण समाज के द्वारा प्रभात फेरी कस्बे में निकाली गई जिसके बाद ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष है पूजा अर्चना कर हवन किया गया जिसमें समाज के बुजुर्ग युवा एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम के बाद सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया
युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रवि कांत शर्मा ने बताया कि 8 मई को आयोजित ब्राह्मण समाज की बैठक में भगवान परशुराम की शोभायात्रा के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा जिसके बाद शोभायात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा गौरतलब है कि आज ईद का त्यौहार होने के कारण ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा शोभा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था ब्राह्मण धर्मशाला में हुए इस कार्यक्रम में समाज के संरक्षक रमेश भागवती, रत्नाकर शर्मा ,हरप्रसाद शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, रविकांत शर्मा, अमित खेडापति,मोनू शर्मा, गोविंद गौतम, उदय स्वामी, नीरज भगवती सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे